Facebook, YouTube, Instagram Video Download कैसे करें

दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया साइट्स का उपयोग करते है तो आपने उन साइट्स पर बहुत से वीडियो देखे होंगे | ये वीडियो अगर आपको पसंद आते है और आप उन्हें डाउनलोड करना चाहते है लेकिन कुछ कारणों की वजह से आप उन वीडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते | जैसे अगर आप Facebook से कोई video डाउनलोड करना चाहते हो लेकिन फेसबुक वीडियो डाउनलोड नहीं हो पाता | इसी प्रकार YouTube और Instagram आदि से आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते है लेकिन ऐसा होता नहीं | तो आपको कुछ ऐसे सरल और आसान तरिके बताये गए है जिनसे आप Facebook YouTube Instagram Video Download कर सकते है | आप थर्ड पार्टी टूल का इस्तेमाल किये बिना सीधे ही Facebook YouTube और Instagram से भी Download कर सकते है | लेकिन यदि कोई वीडियो प्राइवेट हो तो उसे आसानी से डाउनलोड नहीं किया जा सकता | ऐसे में आप कुछ खास वेब एप्लीकेशन की मदद से आप Private Facebook, YouTube Instagram Video Download कर सकते हो | ये कुछ ख़ास ऑनलाइन वेब एप्लीकेशन इस प्रकार है –

Video Download

1.  Fbdown (एफ़बी डाउन)

 यह एक ऐसा वेब टूल है, जिसकी मदद से आप सभी तरह के Facebook Video Offline उपयोग के लिए Download कर सकते है |  आपको सबसे पहले Google Search Bar में जाकर Fbdown (एफ़बी डाउन) सर्च करे, या आपको लिंक निचे इस पोस्ट में मिल जायेगा | इसमें Facebook Video का लिंक जो आपको ऊपर लिंक बार में नज़र आता है उसको कॉपी करके इस टूल में सुनिश्चित जगह पर पेस्ट करे | Submit बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आपके संबंधित वीडियो का प्रारूप आपको दिखाए देगा जहां आप उस वीडियो को अपने डिवाइस में डाउनलोड  है |

http://fbdown.in/

2. Video Downloader Plus (वीडियो डाउनलोडर प्लस )

यह Google Chrome की एप्लीकेशन है | Video Downloader Plus को आप Google Chrome Browser में एक्सटेंशन के रूप में इंस्टॉल कर सकते है और उसके बाद इसके उपयोग से Facebook Video Downlaod कर सकते है | Video Downloader Plus की उपयोग से आप अन्य साइट के वीडियो डाउनलोड कर सकते है | जैसे YouTube, Instagram, Viemo आदि | Video Downloader को यहां से Chrome Extension के रूप में add करें |

https://chrome.google.com/webstore/detail/video-downloader-plus/fhplmmllnpjjlncfjpbbpjadoeijkogc?hl=en

3. Fb Downloader (एफबी डाउनलोडर )

यह वेब टूल आपको Facebook Private Video Download करने की सुविधा प्रदान करता है | Fb Downloader (एफबी डाउनलोडर ) का उपयोग आप सिर्फ अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ही कर सकते है | क्यूंकि इसमें वीडियो के पेज सोर्स का उपयोग किया जाता है, जो आपको मोबाइल पर नहीं मिल सकता | पेज सोर्स के लिए आपको वीडियो ओपन करके कंप्यूटर के कीबोर्ड से सयुंक्त Key Ctrl+U दबाना पड़ेगा | फिर उस सोर्स को इस टूल में कॉपी पेस्ट करना है और आपका Fb Video Download हो जायेगा।

4. YouTube Video Downloader ( यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर )

YouTube जो की वीडियो से संबंधित सबसे बड़ा प्लेटफार्म है आपको यूट्यूब पर सभी प्रकार के वीडियो देखने को मिल जाते है | आप बहुत बार उन वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है लेकिन कर नहीं पाते | तो YouTube Video Downloader (  यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर ) की मदद से कोई भी यूट्यूब वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है | इसमें आपको Google पर Youtube Video Downloader सर्च करना है और या आपको लिंक निचे मिल जायेगा | इसके पश्चात यूट्यूब वीडियो लिंक को कॉपी करके निर्धारित स्थान पर पेस्ट करे आपको वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा |

5. Direct YouTube Video Download

इसमें आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की आवशयकता नहीं होती और आप सीधे यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते है | इसके लिए आपको वीडियो के लिंक में www के बाद youtube से पहले “ss” लिखना होगा | ऐसा करने से आपका Direct YouTube Video Download हो जायेगा |

6. Insta save ( इंस्टा सेव )

इस थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से आप Instagram से किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है | आपको सबसे पहले Google पर Insta Save सर्च करना है और उसके बाद इंस्टाग्राम वीडियो का लिंक कॉपी करके इस एप्लीकेशन के सुनिश्चित जगह पर पेस्ट करे आपका Instagram Video Download होने लगेगा |

इस प्रकार आप इन सरल आसान से तरीको का उपयोग कर अपने पसंद के कोई भी Facebook YouTube Instagram Videos को Download कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *