Site icon Hindi Me Help

How To Transfer Internet Mobile Data From Airtel, Jio, VI, BSNL

Transfer Mobile Internet Data

Transfer Internet Mobile Data – दोस्तों, बहुत बार ऐसा सुना होगा की आप अपना टॉक-टाइम एक सिम से दूसरी सिम में भेज सकते हैं, और ये आपने किया भी होगा जिसमे आपने अपनी एयरटेल सिम से एयरटेल में, आईडिया से आईडिया में, वोडाफोन से वोडाफ़ोन में रिचार्ज या टॉक टाइम शेयर या ट्रांसफर किया होगा | लेकिन अगर आपको ये पता चले कि आप अपना Internet Mobile Data Share या Transfer कर सकते हैं | तो आइये जानते Idea, Airtel, Vodafone, Jio में एक सिम से दूसरी सिम में Mobile Internet Data कैसे शेयर (share) करें | Mobile से MB और GB शेयर करने के लिए आपको आपकी सिम यानि एयरटेल, आईडिया, वोडाफ़ोन, जिओ इत्यादि के USSD Code पता होने चाहिए।

How To Transfer Data From Airtel To Airtel

दोस्तों अगर आपके पास एयरटेल (airtel) की सिम हैं और आप उसमे इंटरनेट सेवा का उपयोग करते हैं तो आप निम्न आसान चरणों से airtel to airtel internet data transfer कर सकते हैं | आप अगर एयरटेल ग्राहक हैं तो आप अपना शेष gb या mb data balance सिर्फ 3G और 4G प्रारूप में ही कर सकते हैं | एयरटेल में डाटा बैलेंस शेयर करने के लिए आपको निम्न data transfer code का उपयोग करना होगा –

share internet balance idea to idea

अगर आपके पास आईडिया की सिम है और आप उससे अपना इंटरनेट डाटा शेयर करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना पड़ेगा –
idea to idea mb शेयर करने के लिए आपको अपने मोबाइल से vi data sharing code डायल करना पड़ेगा जो निम्न हैं 121121#
ये कोड अपने मोबाइल से डायल करने के बाद ये चुनें की आपको कितना डाटा ट्रांसफर करना हैं | जैसे 100 mb, 150 mb इत्यादि। आपको इसके लिए मात्र 1, 2, 3 रूपए देने होंगे।

How To Transfer or Share Mobile Internet Jio to Jio

दोस्तों में आपको ये बता देना चाहता हु की जिओ टेलीकॉम कंपनी ने अभी तक अपने ग्राहकों के लिए ऐसा कोई प्लान नहीं बनाया हैं जिसमे आप अपना शेष रहा मोबाइल डाटा या net balance अपने दोस्तों के साथ साँझा कर सके | लेकिन बहुत ये सुविधा jio customers को प्राप्त हो सकेगी |  इसके साथ ही जिओ आपको अपने recahrge पर jio Voucher देता हैं जिसे आप अपने अपने दोस्तों या परिवार  भी दूसरे jio ग्राहक से शेयर कर सकते है | इसके अलावा जिओ आपको High Speed Internet सेवा प्रदान करता है जिसमे आप अपने मोबाइल से hotspot ऑप्शन चालू कर अपना Jio internet data शेयर कर सकते है।

दोस्तों Internet Mobile Data Share या Transfer Internet Mobile Data सिर्फ समान नेटवर्क वाली सिम में हो सकेगा जैसे –

airtel to airtel internet data transfer

idea to idea mb/gb share

Jio to jio mobile net sharing

vodafone to vodafone net balance transfer

Exit mobile version