देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच remdesivir injection की मांग भी बढ़ गयी हैं। भारत के विभिन्न राज्यों को केंद्र से रेमडेसिविर की कालाबाजरी की खबरें रोज़ सामने आ रही हैं। जिसमे कुछ असामाजिक लोग कोरोना महामारी का भय और डर देखा के नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बाजार में लोगों को अधिक दाम में बेच रहे हैं, जो remdesivir injection price से बहुत अधिक हैं। Fake Remdesivir Injection की इस कालाबाजरी को रोकने और लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए सभी राज्य की सरकार ने अपनी तरफ से विभिन्न कदम उठाये हैं, जिनमें remdesivir availability के लिए अलग से एक विभाग बना कर उसको इस fake version of Remdesivir injection को रोकने की जिम्मेदारी दी गई हैं।
Remdesivir Injection Uses In Hindi
रेमडेसिविर इंजेक्शन हॉस्पिटल में डॉक्टर द्वारा दिया जाता हैं, जो की remdesivir dose 30 से 120 मिनट तक बीमार व्यक्ति को दिया जाता हैं। यह आमतौर पर 5 से 10 दिनों के लिए एक बार दैनिक दिया जाता है। सामान्तया रेमेडिसविर का उपयोग कोरोनावायरस (COVID-19) से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए किया जाता है, जो कम से कम 12 साल के वयस्कों और बच्चों में उपयोग के लिए है जिनका वजन कम से कम 88 पाउंड (40 किलोग्राम) होना चाहिए। कृपिया इसका उपयोग स्वयं घर पर नहीं करें, चिकित्स्क की सलाह से ही इसका उपयोग करें।
Remdesivir Side Effects, Dosage, Precautions, Uses
- Nausea (जी मिचलाना)
- Headache (सरदर्द)
- Wheezing (घबराहट)
- Trouble breathing (साँस लेने में तकलीफ़)
- Swelling in your face (चेहरे पर सूजन)
- Fever (बुखार)
- Chills (ठंड लगना)
- Shivering (कांप)
- Itching (खुजली)
- Sweating (पसीना आना)
- Fast, slow, or pounding heartbeats (तेज़, धीमी, या तेज़ धड़कन)
How To Check Fake & Original Remdesivir Injection
हाल ही में दिल्ली पुलिस में Crime Branch DCP मोनिका भारद्वाज ने इस remdesivir के असली और नकली में पहचान करने के कुछ आसान से तरिके अपने twitter handle के द्वारा remdesivir injection packet के फोटो शेयर कर बताई हैं। जो आपके लिए नकली रेमडेसिविर or Original Remdesivir Injection में फर्क करने में बहुत मददगार साबित हो सकती हैं। तो आइये जानते हैं कि असली – नकली रेमडेसिविर को कैसे जाने हिंदी में?
दिल्ली पुलिस में क्राइम ब्रांच डीसीपी मोनिका भारद्वाज द्वारा बताई गयी इन आसान सी बातो का ध्यान रख कर आप असली और नकली रेमडेसिविर दवा में पहचान कर सकते हैं और रेमडेसिविर बाजार से खरीद रहे हैं तो आपको रेमडेसिविर दवा के पैकेट को बाहर से देख के भी आप उसके असली नकली की जाँच – पड़ताल खुद कर सकते हैं।
Advisory for Rational use of Remdesivir for COVID-19 Treatment
Remdesivir Injection Packet ‘Rx’
असली रेमडेसिविर दवा के पैकेट पर ऊपर की तरफ “Rx” लिखा होगा, परन्तु नकली रेमडेसिविर में आपको यह नहीं दिखाई देगा।
छोटे – बड़े अक्षर
नकली दवा के पैकेट पर “For use in” छोटे अक्षरों में लिखा होगा, जबकि असली वाली पर ये बड़े अक्षरों में लिखा रहता हैं। साथ ही नकली डिब्बे पर देखे तो “100 mg/Vial” लिखा होगा और असली पर ये “100 mg/vial” छोटे अक्षर में लिखा हैं।
Remdesivir Injection Instruction
अगर हम बात करें दवा के पैकेट पर लिखें निर्देशों की तो इनकी मदद से भी आप इसकी पहचान कर सकते हैं। असली पैकेट पर ये रेमडेसिविर इंजेक्शन निर्देश मात्र 2 लाइन में लिखे हुए होंगे, परंतु नकली दवा पर ये निर्देश अनावश्य्क रूप से अव्यवस्तित रूप से लिखे होंगे।
रेमडेसिविर वार्निंग
असली दवा के डिब्बे पर पीछे की तरफ लाल रंग में रेमडेसिविर चेतावनी लिखी होती हैं और नकली पर ये नहीं लिखा होता। अगर होता भी हैं तो काले अक्षरों में लिखा होता हैं।
Remdesivir Company License
दवा डिब्बे के पीछे आपको ‘Covifir [brand name] is manufactured under the license from Gilead Sciences, Inc” लिखा होगा जो कि नकली दवा पर यह आपको नहीं दिखाई देगा। अतः आप बाजार से इसको खरीदते समय इन बातो का ज़रूर ध्यान रखें।
Remdesivir Injection Availability In India
भारत के सभी राज्यों ने अपनी – अपनी तरफ से बहुत अच्छे प्रबंध के अनुरूप इसका आदान-प्रदान कर रही हैं। उत्तर प्रदेश UP और बिहार में इसकी सप्लाई UP Medical College और जिला चिकित्स्या के जरिये किया जा रहा हैं | वही चंडीगढ़ में बाजार से remdesivir tablet injection खरीदने के लिए सरकारी डॉक्टर या अस्पताल की दवा पर्ची होना आवश्य्क हैं और remdesivir injection rajasthan में जिम्मेदारी जिला प्रसासन दिया गया हैं। हरियाणा पुलिस ने remdesivir injection helpline number जारी कर दिए हैं।
People also find :-
Remdesivir is mostly used in SARS-CoV-2 virus.
According to wikipedia remdesivir chemical formula is C27H35N6O8P
Remdesivir trade name is Veklury.
Some Indian state has decided to inject it free of cost.