Pradhan Mantri Awas Yojana online application form 2023 – प्रधानमंत्री आवास योजना जो की गरीब ग्रामीणवासियों के लिए 25 June 2015 को शुभारम्भ की गयी थी। PMAY Scheme का मुख्य उदेश्य ये था की उन गरीब और निर्धन लोगो को आवास प्रदान किया जाए जो स्वयं अपने आवास का निर्माण करने में सक्षम नहीं होते। Pradhan Mantri Awas Yojana का मकसद 2023 तक सम्पूर्ण भारत में स्थ्ति छोटे झुग्गी-झोपड़ियों की जगह पक्के मकान बसाने से है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को 3 चरणों में पूर्ण किया जायेगा जो निम्न प्रकार से है –
- PMAY प्रथम चरण अप्रैल 2015 में शुरू किया गया जो मार्च 2017 तक चला, इसके अंतर्गत लगभग 100 से भी अधिक आवासों का निर्माण किया गया।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा चरण अप्रैल 2017 में वापस शुरू हुआ जिसमे मार्च 2019 तक 200 या इससे अधिक घरो को बनाया गया।
- Pradhan Mantri Awas Yojana का तीसरा चरण अप्रैल 2019 में सुरु किया गया जो अपने लक्ष्य को पूर्ण करने की और अग्रसर है। इस चरण में मंत्रालय ने शहरी निर्धन लोगो के Pradhan Mantri Awas Yojana online application form फिर से सुरु किये है। जिसमे pmay yojna के लिए योग्य व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता – प्रधानमंत्री आवास योजना उन सभी गरीब ग्रामीण और शहरी लोगो के लिए है जो निचे बताये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करते है या इन मानदंडों के अंतर्गत आते है। तो आइये जानते है –
- आवेदनकर्ता के पास या उसके किसी घर के सदस्य के पास कही भी कसी प्रकार का पक्का मकान नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने योग्य नहीं है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति इससे पहले किसी राज्य या केंद्रीय योजना के तहत किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं किया हो।
- किसी भी बैंक या किसी ऋण प्रदाता संस्था से ऋण प्राप्त नहीं किया हो। साफ़ शब्दो में कहे तो आपने इससे पहले किसी प्रकार को कोई Home Loan नहीं हो।
- PMAY नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए भी बनाई गयी है जिसमे Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत दिए जाने वाले मकान घर की महिला मुखिया के नाम से रजिस्टर होंगे।
- Pmay Housing Scheme में LIG/EWS कैटेगरी में आने वाले लोगों को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गयी है। अगर आप EWS या BPL कैटेगरी में आते है तो आपको इस सरकारी योजना के लिए अवश्य आवेदन करना चाहिए।
Documents Required for PMAY 2023
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 आवेदन दस्तावेज – अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन करने योग्य है तो आपके पास ये निम्न दस्तावेज होने आवश्य्क है –
- Voter Card (मतदाता पहचान पत्र )
- Aadhar Card (आधार कार्ड )
- Valid Passport (पासपोर्ट) “यदि है तो”
- मान्यता प्राप्त लोक प्राधिकारी या लोक सेवक का पत्र जो फोटोग्राफ के साथ ग्राहक की पहचान की पुष्टि करता है (30 दिन से अधिक पुराना नहीं)
- Driving License
- PAN Card
- Latest Utility Bill ( पानी या बिजली बिल )
- यदि आप किसी किराये के मकान में रह रहे है तो उसका Rent agreement
How do apply for PMAY online?
PMAY के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Pradhan Mantri Awas Yojana Online Apply करने के लिए आपको अपने नजदीकी ईमित्र कियोस्क केंद्र पर जाना पड़ेगा। जहां से आप अपने सारे दस्तावेजों के साथ आसानी से PMAY Online Apply कर सकते है। यदि आप अपने नजदीकी कियोस्क केन्द्र पर नहीं जा सकते तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना की PMAY Official Website “pmaymis.gov.in” पर जाकर आसानी से Pmay Housing Scheme के लिए आवेदन कर सकते है।
Ans: प्रधान मंत्री आवास योजना – भारत सरकार का एक प्रमुख मिशन, जिसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है, 25 जून 2015 को शुरू किया गया था।
Ans: PMAY योजना ऑनलाइन Pmaymis.gov.in के माध्यम से, इस पृष्ठ पर सभी आवश्यक चरणों का उल्लेख ऊपर किया गया है।
Ans: यदि आपने PMAY ग्रामीण योजना के तहत पंजीकरण किया है, तो यहां एक सूची है जिसमें आप PMAY List में अपना नाम जांचने के लिए कर सकते हैं। PM आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं @https://pmaymis.gov