PM-SYM Scheme प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना 2022-23, छोटे दुकानदारों के लिए 3,000 रूपये पेंशन प्रतिमाह – भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार के पहले कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब दूसरे कार्यकाल में उनकी सरकार ने सभी छोटे उद्योगपति और छोटे दुकानदारो के लिए PMSYM Scheme प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना 2023 ( Pradhan Mantri Karam Yogi Maandhan Yojana PM-KYM Scheme) नाम से एक नई योजना निकाली है। जिसके बारे में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2019-20 के तहत एलान किया है | वित्त मंत्री ने यूनियन बजट की घोषणा के दौरान PM-KYM Scheme (Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan Yojana PM-SYM Scheme) से जुडी सभी जानकारी बताई।
PMSYM Yojana 2023- pmsym account status check online
Scheme Name | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana |
Launched By | Finance Minister Mr. Piyush Goyal |
Launched date | 1st February 2019 |
Start date of scheme | 15th February 2019 |
Beneficiary | Unrecognized sector Workers |
No of beneficiary | 10 Crore approximate |
Contribution | Rs 55 per month to Rs 200 Per month |
Pension amount | Rs 3000 Per month |
Category | Central govt. scheme |
Official website | https://maandhan.in/shramyogi |
Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana
प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना – PM-SYM Scheme के अंतर्गत छोटे उद्योगपति और कारोबारियों, छोटे दुकानदारों के लिए 3,000 रूपये पेंशन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना 2023 के लिए वे व्यापारी और दूकानदार ही योग्य होंगे जिनकी सालाना कारोबार आय 1.5 करोड़ या इससे कम होगी | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। जिसमे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको PM-KYM की Official वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और वहां से PMSYM Scheme Online Registration & Application Form के माध्यम से पंजीकरण कर प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के लिए आवेदन करना है। pm-sym yojana के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्य्कता होगी।
PM Karam Yogi Maan Dhan Scheme Eligibility Criteria
प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना आवेदन के लिए योग्यता – अगर आप एक दूकानदार है तो आप प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही आपके पास निचे बताई गयी योग्यताएँ (Eligibility Criteria) होनी चाहिए, जिससे आप PM Karam Yogi Maan Dhan योजना के pmsym csc login या PM-KYM Scheme Apply Online Form भरने के योग्य हो सकते है।
- आप भारत के किसी भी राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
- प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के लिए Online Apply करने के लिए आपकी आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए।
- PM-KYM Online Apply करने के लिए आपकी कारोबार की सालाना आय 1.5 करोड़ या इससे कम होनी चाहिए।
- भारत के सभी व्यापारी और छोटे दुकानदार जिनकी आयु 60 साल या इससे अधिक है वे इस पेंशन का लाभ लेने के योग्य होंगे।
PM-KYM Scheme Apply Online
प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन – PM-KYM Pension Scheme Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्य्क है | PM-KYM ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने व PM-KYM Pension पाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा जो आप अपने नजदीकी कियोस्क या इ-मित्र केन्द्र से कर सकते है। उसके बाद आपको प्रतिमाह क़िस्त जमा करानी है जो आपको परिमियम के रूप अपने बैंक से जमा करनी है। इसके पश्चात जब आपकी आयु 60 साल हो जाएगी, ये प्रीमियम आपको वापस प्रतिमाह 3,000 के रूप में वापस मिल जायेगा। स्व रूप से आपके पास एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। जिसमे आपको PM-KYM Pension प्राप्त होगी।
Ans: भारत सरकार ने असंगठित श्रमिकों के लिए वृद्धावस्था सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) नामक असंगठित श्रमिकों के लिए एक पेंशन योजना शुरू की है।
Ans: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन एक सरकारी योजना है जो असंगठित श्रमिकों के वृद्धावस्था संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा के लिए है।