Site icon Hindi Me Help

PayPal: Send Money, Pay Online or Set Up a Merchant Account

What is PayPal and how it works? Paypal क्या है और ये कैसे काम करता है – दोस्तों, अगर आप अपना अदिकतर समय ऑनलाइन या इंटरनेट पर बिताते है तो आपने बहुत बार PayPal का नाम सुना होगा। जैसा की आपको पता है की आज कल आप हर काम ऑनलाइन कर सकते है जैसे आपको अपना घर का पानी बिल भरना हो, अपने ऑफिस या घर का बिजली बिल भरना हो और यदि आपने ऑनलाइन कुछ खरीदा या ऑनलाइन शॉपिंग की हो तो उसका पेमेंट करना हो। तो आप इस प्रकार के सभी Online Payment अपने मोबाइल से Internet Banking, UPI, Paytm, PhonePay या Google Pay के जरिये कर सकते है। आप ये सब काम Paypal login के जरिये भी कर सकते है। लेकिन आपको paypal account बनाना और Paypal का उपयोग करना नहीं आता तो आपको यहां इस पोस्ट में निचे बताया गया है की paypal sign up कैसे कर सकते हो और paypal कैसे काम करता है।

How To Create PayPal Account Free

PayPal क्या है और Paypal अकाउंट कैसे बनाये PayPal Online Payment करने की सुविधा देने वाली एक अमेरिकन कंपनी है। ये कंपनी आपको पूरी दुनिया में कहि से भी ऑनलाइन पेमेंट लेने और भेजने की सुविधा फ्री में देता है और आपके पेमेंट को सुरक्षित रखता है। यदि आप एक ब्लॉगर है तो Paypal आपके लिए Funds ट्रांसफर करने का बहुत ही अच्छा पलटफोर्म है। पयपाल आपके Email एड्रेस और आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। अगर आप किसी को Funds भेज रहे तो Paypal Mobile App या paypal वेबसाइट पर उस व्यक्ति के ईमेल एड्रेस के जरिये भेज सकते है।

PayPal™ Official India Site – Open your PayPal Account Now

Paypal Account sign up करना बहुत ही आसान है जो आप निचे दिए गए सरल तरिके से बना सकते है –

How To Verify PayPal App Login India

Paypal को वेरीफाई करना आसान है जिसके लिए आपके जोड़े गए बैंक अकॉउंट में Paypal दो छोटी-छोटी धन-रशिया प्राप्त होगी। आपको उन राशियों को अपने Paypal अकाउंट या Paypal mobile app में जाकर दर्ज करना होगा। ऐसा करने के पश्चात आपका PayPal Verify हो जायेगा।

Q: Is PayPal banned in india?

Ans: No, Paypal is an american company and it is providing its services in all over world.

Q: What is bad about PayPal?

Ans: When it comes to small business, the merchant fee structure is one of the downsides of PayPal. The service charges similar fees to Square, and its transaction processing fees of 2.9% are on par with many credit cards. You’ll pay 2.7% on in-store purchases and a 1.9% fixed fee on QR code transactions.

Q: Is PayPal approved by RBI?

Ans: PayPal follows RBI guidelines restricts e-payment to Indian merchants.

Exit mobile version