Site icon Hindi Me Help

What are the 4 types of online security?

What are 5 tips for online security and safety? – दोस्तों आज हमे कुछ भी किसी वस्तु या स्थान के बारे में जानना होता है तो हम Google Search यानि इंटरनेट का उपयोग करते है | जैसे किसी स्थान की जानकारी पाने के लिए Google Maps, गाने सुनने और वीडियो देखने के लिए YouTube, सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए Facebook, Instagram, Twitter, Skype इत्यादि ऐसे वेबसाइट और प्लेटफार्म है जिनका उपयोग हम रोज़ अपने निजी जीवन में करते है | इन सब प्लेटफार्म के साथ हमारी व्यक्तिगत जानकारी भी जुडी  होती है | लेकिन इन दिनों ऑनलाइन इन सब के बारे  Google पर सर्च करना यानि ऑनलाइन सफ्रिंग करना बहुत खतरनाक काम हो गया है | Malware, Spyware से लेकर ब्राउज़र से जुड़े आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी में सेंध लगाने की कोसिस करते है | जिससे आपकी  जिंदगी से जुडी व्यक्तिगत जानकारी को चुराने और उसको गलत जगह उपयोग में लेने की कोशिश करते है | अगर आप भी वेब सफ्रिंग करते है तो खुद को इन क्रोम वेब एक्सटेंशन का उपयोग कर online safety and security बना सकते है | तो आइये जानते है Google Chrome Extension के बारे में –

AdBlock Plus

जब आप ऑनलाइन काम करते है या कुछ सर्च करते है तो आपको कुछ अवांछित विज्ञापन दिखाई देते है| AdBlock Plus एक ऐसा Google Chrome Extension है जो सफ्रिंग के दौरान आने वाले पॉप-अप, वीडियो विज्ञापन और फ़्लैश बैनर विज्ञापन को रोकता है | जिससे आपको अपना काम करने में परेशानी नहीं होती है |

Disconnect

वेबसाइट, विज्ञापन प्रदाता और अनेक कम्पनीज आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करती है | लेकिन आपको इस चीज़ का पता नहीं होता की आपको को कौन ट्रैक कर रहा है, क्यूंकि ये पता लगाना बहुत कठिन काम है | लेकिन Disconnect Google Chrome Extension की मदद से आप खुद को इस प्रकार की ट्रैकिंग से बचा सकते है और खुद की free online security को बनाये रख सकते है |

Avast Online Security

अगर वेब सफ्रिंग के दौरान गलत वेबसाइट पर चले जाते है तो उस वेबसाइट पर मौजूद Malware Virus से आपका डिवाइस प्रभावित हो सकता है | Avast Online Security Google Extension एक ऐसा online security software है जो आपको वायरस होस्ट करने वाली वेबसाइट के बारे में आपको सचेत करता है, और साथ ये वेबसाइट की जांच कर उसे सेफ और नॉट सेफ का टैग देता है |

HTTPS Everywhere

एचटीटीपीएस प्रोटोकॉल यह निचित करता है की आपकी लॉगिन जानकारियां और अन्य डाटा इंक्रुप्टेड रहे | इलेक्ट्रॉनिक फ्रोंटियर फॉउण्डेशन और टौर प्रोजेक्ट ने HTTPS Everywhere बनाया है, जो अपने आप HTTP यानि Hyper Text Transfer Protocol को HTTPS (Hyper Text Transfer Protocol Secure) में बदल देता है |

इन सब online security tips के आलावा अपनी online safety and security को बनाये रखने के लिए अपनी निजी व्यक्तिगत जानकारी को किसी के साथ भी साँझा न करे |  

Exit mobile version