IPL Live Score मोबाइल में कैसे देखें – IPL 2022 (Indian Premier League) शुरू होने जा रहा हैं जिसमें सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट का त्यौहार आने वाला है। Indian Premier League भारत में होने वाली एक व्यावसायिक T-20 क्रिकेट लीग है, जो भारत में हर वर्ष लगभग मार्च – अप्रैल के महीने में खेली जाती है | Ipl का आयोजन सर्वप्रथम वर्ष 2008 में किया गया था जिसके संस्थापक ललित मोदी जी थे। इंडियन प्रीमियर लीग में सम्पूर्ण भारत से 8 शहरों से 8 टीम भाग लेती है | इस वर्ष भी Ipl 2022 में 10 टीम भाग लेंगी जो इस फ़टाफ़ट क्रिकेट में मिलने वाली वाली विजेता ट्रॉफी के आमने-सामने नज़र आएगी। अब आप आईपीएल 2022 में होने वाले इस घमासान को अपने मोबाइल में घर बैठे कैसे फ्री IPL Live Score देख सकते हो। तो आइये जानते है –
How to watch IPL for FREE Hindi
IPL लाइव मैच स्कोर हिंदी कमेंटरी में कैसे देखें – IPL 2022 Live Match Score आप अपने मोबाइल में बिलकुल फ्री में भी देख सकते है और इस फ़टाफ़ट क्रिकेट का आनंद उठा सकते है। आपको अपने मोबाइल में फ्री आईपीएल मैच देखने के लिए कुछ आसान से काम करने पड़ेगे, जिनके बाद आप अपने मोबाइल में फ्री में घर बैठे IPL T-20 Match का लुत्फ उठा सकते है।

1. HotStar
HotStar एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपने मोबाइल सभी तरह के प्रोग्राम्स की Live Stream देखने की सुविधा प्रदान है। HotStar को आपने मोबाइल में Google Play Store से इंस्टॉल कर सकते है। जहां आप HotStar में IPL Live Stream कर सकते है |लेकिन HotStar पर फ्री में IPL Match Score देखने के लिए आपके पास JIO सिम होना आवश्य्क है। यदि आपके पास जिओ सिम है तो आपको Hotstar पर आई पी एल लाइव स्कोर मैच देखने के लिए हर महीने 199 देने पड़ेगे।
2. IPL Live Score
जी हाँ, Ipl 2022 का लाइव स्कोर और लाइव मैच आप इस ऐप्प पर भी फ्री में देख सकते है। ये ऐप्प आपको Google Play Store पर फ्री में मिल जायेगा जहां से आप इसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते है, और फ्री में IPL 2022 live score, कमेंटरी या हाईलाइट का लुत्फ़ उठा सकते है।
3. SportsKeeda
SportsKeeda एक ऐसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप्प है, जहां से आप फ्री में आईपीएल मैच स्कोर और IPL Match Updates देख सकते है। आप SportsKeeda पर ऑनलाइन भी ipl live score के आलावा सभी प्रकार के क्रिकेट स्कोर को देख सकते है।
4. CricBuzz
CricBuzz पर आप सभी तरह की क्रिकेट लाइव स्कोर, कमेंटरी, हाईलाइट इत्यादि फ्री में देख सकते है। ये एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप अपनी पसंद की भाषा में क्रिकेट ipl लाइव स्कोर और Commentry सुन सकते हैं।