दोस्तों, Instagram एक फोटो शेयर करने का ऑनलाइन सोशल प्लेटफार्म है | जहाँ लोग अपनी और अपने दोस्तों की फोटो और वीडियो अन्य लोगो के साथ शेयर करते है | इंस्टाग्राम एक अमेरिकन सोशल ऐप्प और वेबसाइट है, जिसका निर्माण सर्वप्रथम 6 अक्टूबर 2010 में किया गया था | इसको बनाने वाले दोनों युवक अमेरिका के ही रहने वाले थे | इंस्टग्राम को बनाने के कुछ दिनों बाद ही Facebook Company ने इसे खरीद लिया था और अब वही इसका संचालन करते है | अब आपको लगभग हर देश में हर स्मार्टफोन में ये ऐप्प अवश्य मिल जायेगा जो विभिन्न देश के लोगों को आपस में जोड़े हुए है | आप भी Instagram का उपयोग करते हैं तो आप कैसे अपने Stylish Cool DPs & Profile Pictures for WhatsApp, Facebook, Instagram के लिए अच्छी सेल्फी ले सकते हैं और कैसे अन्य लोगों को अपनी cool instagram profile pictures से आकर्षित कर सकते हैं।
How to Make A Brilliant Instagram Profile Picture
अधिकतर लोग आपकी instgram profile pic देख कर आपकी ओर आकर्षित होते हैं | अगर आपकी instagram template यानि इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो ही होगी तो अन्य लोग आपके अकाउंट को चेक नहीं करेंगे और आपके Instagram Followers नहीं बढ़ेंगे | तो हम आपको यहां इस पोस्ट में कुछ ही अच्छे और खुबसूरत selfie poses बताने वाले है जिनसे आप अधिक अधिक लोगों को अपनी और आकर्षित कर सकते है और अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं।










Instagram profile picture ideas for guys
आज कल के दौर में हर व्यक्ति के पास अच्छे कैमरा वाले मोबाइल फ़ोन है | इनके बहुत अच्छे से आप सुंदर और खुबसूरत पिक्चर और सेल्फी ले सकते हैं | लेकिन बहुत कम लोगों को इनका सही से उपयोग करना आता है | तो आप कैसे फ़ोन से अच्छी और सुंदर पिक्चर और सेल्फी ले सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोवर्स की संख्या बड़ा सकते है |
- कई बार अगर आप अपनी पोजीशन बदल ले तो आपकी फोटो अच्छी आ सकती हैं।
- फोटो लेते समय अपने बैकग्राउंड को भी करें क्यूंकि बैकग्राउंड का प्रभाव आपकी सेल्फी और फोटो पर अधिक पड़ता है।
- अगर आपके चारों तरफ अधिक रंगीन वस्तुएं तो आपके कैमरा का फोकस खराब हो सकता है।
- सेल्फी लेते समय सभी कैमरा सेटिंग्स को ऑटो मोड़ पर रहने दे ऐसा करने से कैमरा अच्छे से फोकस करेगा।
- सेल्फी लेते समय ध्यान रखे की फ्रेम में कम लोग हो जिससे आपकी फोटो अच्छी आएगी।
- सेल्फी लेते समय ध्यान रखे कि लाइट आपके ऊपर हो , न की आपके पीछे या सामने।
- अगर आपको बड़ी फोटो लेनी है तो आप सेल्फी स्टिक का उपयोग करें।
Instagram profile picture maker apps –
आप अपनी प्रोफाइल पिक लगाने से पहले इन कुछ फ्री और अच्छे Photo Editing Apps से भी अपनी साधारण selfies को cool instagram profile picture बना सकते हैं। ये कुछ ख़ास Online Instagram Profile Maker इस प्रकार है-
- Snapseed
- VSCO
- Adobe Photoshop CC
- Apple Photos
- Microsoft Photos