Facebook Fake Account – Facebook दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है। इसे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स मार्क जुकरबर्ग ने 4 फरवरी 2004 को शुरू किया था। इसके यूजर की संख्या लगभग 2.5 Billion है, Facebook (META) दुनिया की 140 भाषाओं में काम करता है। एक रिसर्च के अनुसार Facebook पर हर एक सेकंड में दुनिया भर से 8 नए यूजर रजिस्टर होते है। अनेक नई स्टडीज़ के अनुसार Facebook Fake Accounts यानि फर्जी एकाउंट्स की संख्या बहुत बड़ी है, जो बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। Facebook Fake Account से मतलब होता है की किसी प्रसिद व्यक्ति के नाम से कोई temporary facebook account generator करना, और उस पर उस व्यक्ति से जुडी झूठी जानकारी Add करना। और साथ ही गैर कानूनी तरिके से उसके व्यक्तिगत डाटा की चोरी करना व उस डाटा का उपयोग गलत जगह करना। ये सब FB Fake Account Policy के अंतर्गत आता है . अब सवाल ये आता है की आप इन फ़र्ज़ी और Fake Facebook Accounts की पहचान कैसे कर सकते है और खुद को इस प्रकार के Fraud से कैसे बचा सकते हो।
How To Check Fake Facebook Accounts
1. Wrong Gender – फ़र्ज़ी जेंडर
Facebook Account पर Wrong Gender यानि अकाउंट होल्डर का अपने सेक्स के विपरीत Facebook Profile लगाना। मतलब यदि कोई लड़का या कोई Male अकाउंट होल्डर अपने फेसबुक प्रोफाइल में किसी लड़की या किसी महिला की फोटो लगता है। तो ये सब भी Facebook Fake Account के अंतर्गत आते है।
2. Facebook Profile Name – प्रोफाइल नाम
Facebook Fake या फ़र्ज़ी फेसबुक प्रोफाइल को चेक करने का दूसरा तरीका है उस प्रोफाइल नाम से। यदि कोई यूजर किसी बड़ी हस्ती जैसे कोई Cricketer, Film Actor या कोई Actrees के नाम से अकाउंट बनाना। जो की किसी भी तरह से किसी भी Real Cricketer Facebook Account या किसी भी Actor का रियल या ओरिजिनल अकाउंट नहीं होता है। अगर आपको किसी क्रिकेटर या किसी पर्सिद व्यक्ति की फेसबुक अकाउंट को चेक करना है तो इस बात का ध्यान रखे की जो रियल और ओरिजिनल अकाउंट होगा उसमे प्रोफाइल के निचे आपको एक Blue Tick दिखाई देगा। इस Blue Tick का मतलब ये होता है की ये जो अकाउंट जिस व्यक्ति का है वो रियल है और Verified है।
3. Profile Photo And Gallery – प्रोफाइल फोटो और गैलरी
Fake Facebook Account को पहचाने का यह भी एक आसान तरीका है। जिसमे आप उस व्यक्ति की प्रोफाइल में ओपन करके उसके Photos और Gallery को चेक कर सकते है। जिसमे आपको निश्चित रूप से उस व्यक्ति कोई रियल फोटो या कोई जानकारी अवश्य मिल जाएगी।
How to secure your Facebook Account
यदि आप अपने Facebook Account Secure करना चाहते है या अपने अकाउंट की security को अच्छा करना चाहते है, तो आपके लिए ये सूचनाएं बहुत उपयोगी हो सकती है। आप अपने Facebook Account को कैसे सिक्योर कर सकते है –
- कभी भी उस व्यक्ति की फ्रेंड रेकवेस्ट को एक्सेप्ट न करे जिसे आप निजी तौर पर नहीं जानते। और अगर आपको कोई Friend Request आती है तो पहले आपको उस व्यक्ति की नाम को Google Search करके देखना चाहिए और साथ यह भी चेक करे की वो आपके पहले से बने किसी Facebook Friend का फ्रेंड है या नहीं।
- साथ ही उस इंसान की FB Friend Request Accept करने से पहले उसके Facebook Likes और Account Updates की जांच करे।
- Facebook पर किसी व्यक्ति के बारे में अवांछित जानकारी प्राप्त होने पर उसे तुरंत Block कर दे ऐसा करने पर वो व्यक्ति आपके Facebook Account की किसी भी जानकारी प्राप्त नहीं कर सकेगा। इस प्रकार आप अपने आप को इस प्रकार के होने वाले Fraud से बचा सकते है।
अगर आपको ऐसे ही कोई अन्य जानकारी के बारे पता करना है तो यह Trending-Tricks पर Visit करते रहे | किसी भी प्रकर की जानकारी के लिए हमे Comment करे।